दोस्तों खून हमारे शरीर के कुछ सबसे important parts में से एक है जो हमारे शरीर के सभी organs यानी अंगों को आपस में जोड़ कर रखता है हमारे शरीर के अंदर जितने भी organs हैं वो सभी उनकी वजह से ही ज़िंदा रह पाते हैं.
आज की इस post मे हम जानेंगे कि हमारे शरीर में खून कैसे बनता है यानी उनका निर्माण हमारे शरीर में कैसे होता है और साथ में हम ये भी जानेंगे कि उनका हमारे शरीर में क्या काम है.
3D animation की मदद से किसी भी चीज़ को समझना थोड़ा आसान हो जाता है अगर आप भी science की videos/post को 3D animation की मदद से समझना चाहते हैं तो आप subscribe कर सकते हैं Khari Health को तो चलिए अब जानते हैं हमारे blood के बारे में.
दोस्तों आपको ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि खून हमारे शरीर में हड्डियों में बनता है |
ये जानने के लिए कि खून हमारे हड्डियों में कैसे बनता है, हमें पहले ये जानना होगा कि किन किन चीज़ो से मिलकर बना होता है यानी उनमें कौन कौन से particles होते हैं तो आइए पहले इसे जान लेते हैं हमारा खून चार चीज़ो से मिलकर बना है plasma, red blood cells, white blood cells और platelets.
हमारे शरीर में blood के इन सारी particles का काम है -
- Plasma:- हमारा खून 55 percent plasma से मिल कर बना होता है plasma 90 percent पानी से मिल कर बना होता है बाकी इसके 10 percent में protein और कुछ electrolysis होते हैं plasma पीले रंग का होता है अगर हम सिर्फ एसे अलग करे तो यह हमें पीले रंग का दिखाई देता है Plasma का सबसे पहला काम blood में मौजूद solid particles को movement कराना है. खून में मौजूद red blood cells, white blood cells और plateed solid stage में होते हैं इसलिए वो खुद से movement यानी गति नहीं कर पाते हैं इसलिए उनको movement कराने का काम plasma करता है.
- Red blood cells:- red blood cells को short में RBC भी कहते हैं. ये हमारे blood में 41 percent होते हैं. हमारे पूरे शरीर के खून में इनकी संख्या पचपन लाख के आस वास होती है ये लाल रंग के होते है इन्हीं के कारण हमारे उनका color लाल दिखाई देता है इनका जीवन काल एक सौ बीस दिन का होता है यानी ये उनमें एक सौ बीस दिन तक ज़िंदा रहते हैं.
- white blood cells:- white blood cells को short में WBCD कहते हैं ये हमारे blood में सिर्फ 3 percent ही होते हैं इनका blood सफ़ेद होता है और ये blood के सबसे बड़े particles होते हैं. इनकी संख्या पूरे blood में दस हज़ार के आस पास होती है white blood cells का जीवन पल सिर्फ चार दिन का होता है यानी ये चार दिन में ही मर जाते हैं.
Platelates:- Platelates में सिर्फ 1 percent ही होते हैं. इनकी संख्या हमारे शरीर के equin में दो लाख के आस पास होती है और इनका जीवन का सिर्फ सात दिन का होता है. यह खून में सिर्फ सात दिन तक ही ज़िंदा रहते हैं
platelets का काम हमारे खून को शरीर से बाहर बहने से रोकना है. जब हमारा शरीर कहीं cut जाता है तब platelets वहां एक उस जगह को block करने की कोशिश करते हैं ताकि वहाँ से ज़्यादा खून हमारे शरीर से बाहर ना निकल पाए. Platelets हमारे शरीर को तार देने का भी काम करते हैं
Plasma में 2 protein, pipunogen और protein होते हैं ये दोनों protein खून को जमाने का काम करते हैं आपने देखा होगा कि जब हमारा शरीर कहीं cut जाता है तब खून शरीर से बाहर निकलने की थोड़ी देर बाद जम जाता है ऐसा plasma में मौजूद इन्हीं दो protein के कारण होता है plasma में हेप्री नाम का एक और protein होता है जो खून को जमने से रोकता है अगर plasma में हेब्रिन ना हो तो fivepinogen और growth Omni नहीं, ये दोनों protein उनको शरीर के अंदर ही जमा देंगे.
Note:- हैपरिन खून को शरीर के अंदर जमने से रोकता है लेकिन हवा के संपर्क में आने से हैपरिन मर जाता है इसलिए जब खून शरीर से निकलता है तब हेपीन के मर जाने के कारण थपीनो chain और protein active हो जाते हैं और खून को जमा देते हैं.
Red blood cells के अंदर hemoglobin होता है और hemoglobin के अंदर iron होता है. उनमें red blood cells की कमी होने के anemia नाम की बीमारी होती है जिसे रक्त और पता है यानी खून की कमी भी कहते हैं इसलिए anemia होने पर doctor iron की tablet देते हैं.
हमारी शरीर में red blood किसी taxi की तरह काम करते हैं. हमारा शरीर छोटी छोटी कोशिकाओं यानी cells से मिलकर बना हुआ है और हर cells को ज़िंदा रहने के लिए oxygen की और कुछ nutrition की ज़रूरत होती है हमारे शरीर में red blood cells का काम oxygen और nutrition को ढूँढना है red blood cells body के हर cells तक oxygen और nutrition को पहुंचाने का काम करते हैं.
Red blood cells हमारे फेफड़ों से oxygen को लेकर हमारे शरीर के body cells तक पहुंचाते हैं और उनसे carbon dioxide लेकर वापस फेफड़ों को दे देते हैं
White blood cells का काम हमारे शरीर में बीमारियों से लड़ना है white blood cells ही हमारे शरीर के immune system यानी रोग प्रतिरोधक प्रणाली होते हैं. White blood cells हमारे शरीर में security guards की तरह काम करते हैं. जब हमारे शरीर में बाहर से कोई bacteria या virus उसको attack करते हैं तो white blood cells उन्हें ढूंढकर मार देते हैं.
इस तरह से white blood cells हमारे शरीर को बीमारियों और रोगों से बचाते हैं.
क्योंकि इसमें कुछ hormones और protein होते हैं हमने blood के सारे particles और उनके काम को जान लिया. आइए अब जानते हैं हमारे शरीर में खून कह से बनता हैं. हमारे शरीर में खून हड्डियों में बनता हैं.
हमारे शरीर में जितने भी long bones यानी बड़ी हड्डियां हैं उन्हीं में खून का निर्माण होता हैं.
हमारे खून के अंदर लाल रंग की spongy tissue होते हैं इन्हें अस्थिमाचा यानी bone marrow कहते हैं.
अगर आप non veg खाने वाले हैं तो आपने हड्डियों के अंदर लाल रंग की कुछ को ज़रूर देखा होगा. इस लाल color के material को ही bone marrow कहते हैं. इन bone marrow में stem cells होते हैं यही stem cells हमारे खून में मौजूद red blood cells white blood cells और platelets को बनाने का काम करते हैं.
Bone में रहो हमारे शरीर में red blood cells white blood cells और plate west बनाने की factory होती है.
हमारे शरीर के हड्डियाँ सिर्फ खून में मौजूद red blood cells white blood cells और platelets को ही बनाने का काम करती है । "हमारे खून में मौजूद plasma को बनाने का काम हमारा liver करता है Plasma में मौजूद protein है hydrogen, protein और happing को बनाने का काम हमारा liver ही करता है."
उम्मीद है कि आप ये अच्छी तरह से जान चुके होंगे कि उनका निर्माण हमारे शरीर में कैसे होता है और उनका हमारे शरीर में क्या काम है अगर आपको अभी भी इसमें कुछ समझ में नहीं आया है तो आप Instagram पर जुड़ कर अपना कोई भी सवाल personally मुझसे पुछ सकते हैं. - Himanshu Khari
इस post से related आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उसे comment में पुछ सकते है |
Also Read - सांप के काटने पर क्या करें और क्या नहीं: सहायक उपाय और निवारण | kharihealth